
दुर्ग। कोरोना जैसे वैश्विक माहामरी के दौरान ह्रदय को विचलित कर ने वाली बहुत सी खबरें आपने अख़बार या सोशल मीडिया में देखि होंगी और इसके विपरीत मदद करने वाली खबरें भी आपके कानों तक आई होंगी।
लेकिन स्टील सीटी भिलाई से मदद और करुणा का ऐसा परिचय सामने आया है जिसे जानकार आप भावुक होने से खुद्कों रोक नहीं पाएंगे।
भिलाई के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को ज्ञापन सौपकर मांग की है वे राम नगर मुक्तिधाम में ऐसी मृत लोगों की अस्थियों का पुरे रीती रिवाज़ के साथ विसर्जित करना चाहते है जिनके मृत्यु कोरोना काल में हुई और अंतिम संस्कार के बाद किसी कारण वर्ष उनकी अस्थियां विसर्जित नही हो पाई है।
अफऱोज़ खान एवं आदित्य सिंह ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से मिलकर मांग की थी कि वे सभी युवा साथी ऐसी मृत लोगों की अस्थियों का पुरे रीती रिवाज़ के साथ विसर्जित करना चाहते है जिनके मृत्यु कोरोना काल में हुई और अंतिम संस्कार के बाद किसी कारण वर्ष उनकी अस्थियां विसर्जित नही हो पाई है। क्योंकि सामाजिक सद्भावना में ऐसी मान्यता है कि जब तक मृत व्यक्ति की अस्थि विसर्जन ना हो उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलता है इस कारण से वे सभी युवा साथी वैश्विक महामारी में मृत सभी आत्माओं की शांति हेतु विधि विधान से उनका अस्थि विसर्जन कर श्रधांजलि देना चाहते है।
इस पर विधायक ने तुरंत सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर इस कृत के लिए अनुमति प्रदान की और कहा कि समय रहने पर वे भी शामिल होने की कोशिश करेंगे । इस दौरान युवा काँग्रेस अध्यक्ष अफऱोज़ खान, एनएसयूआई दुर्ग जि़ला अध्यक्ष आदित्य सिंह, राजू रजक, हर्ष यादव, प्रियांशु वर्मा उपस्थि थे।
बता दें कि कल कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने भी इसी सामाज कल्याण के कम को करने के लिए रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था।




