सुहागरात में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हुई पानी पानी, गाने ने मचाया धमाल

हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो लेकिन आज भी लोगों के बीच उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है. मोनालिसा के गाने आज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. यही कारण उनके गाने आज भी यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं.
Read Also – किम कार्दशियन ने समंदर किनारे ब्लैक बिकिनी में मचाया गदर, बेहद सेक्सी और हॉट है अंदाज
मोनालिसा का ऐसा ही एक गाना खूब धूम मचा रहा है. जिसमें वो पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ दिखाई दे रही हैं. दरअसल भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. जब भी ये साथ होते हैं इनकी फिल्में और गाने धमाल मचा जाते हैं. ऐसा ही एक गाना अब यूट्यूब पर छाया हुआ है. जिसका नाम है पाला सटाके (Pala Satake). इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा ने जमकर डांस किया. फिल्म सरकार राज का ये गाना काफी वायरल हो रहा है. जिसमें मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी को देखा जा सकता है.
Read Also – दिशा परमार ने मालदीव से शेयर की बिकिनी फोटो, हो गई जमकर वायरल
वैसे आपको दे कि इस गाने यूट्यूब पर 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. ये गाना लोगों के बीच इनकी पॉपुलारिटी बखूबी बयान करता है. मोनालिसा की इंस्टाग्राम पर गजब की फैन फॉलोइंग है. उन्हें 43 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं और उनके हर पोस्ट पर हजारों लाखों कमेंट करते हैं. मोना की यही फैन फॉलोइंग उन्हें बाकी भोजपुरी स्टार्स से अलग बनाती है.