मनोरंजन

‘सरदार का ग्रैंडसन’ सेट पर अर्जुन कपूर पर कुत्ते ने किया था ऐसा हमला, एक्टर ने कहा – जिंदगी भर के लिए रह गया है निशान

अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आएंगे. हाल ही में अर्जुन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसमें वह डॉग जिसका नाम बारूद था उसके साथ शूट कर रहे थे. अर्जुन, डॉग के साथ जॉग बाइटिंग सीक्वेंस की शूट कर रहे थे और आखिर में सच में बारूद ने उन्हें काट लिया था. अर्जुन ने बताया, ‘हमारा सीन था कि मैं कई सालों के बाद घर आया हूं और कुत्ते को लगेगा कि मैं कोई घुसपैठिया हूं और वह मुझे काटने आएगा. तो मैं सीन के मेन हीरो यानी कि बारूद ऑफ कैमरा भी खूब टाइम स्पेंड करता था ताकि वह मेरे साथ कम्फर्टेबल रहे.

READ ALSO – बीए पास 3 का बोल्ड और धांसू ट्रेलर हुवा जारी, जानें कहां देख सकेंगे फिल्म

अर्जुन ने आगे कहा, ‘हम बारूद और मेरे कुछ रीटेक्स ले रहे थे कि तभी किसी एसिस्टेंट ने माइक पर चिल्लाया काटो. काटो सुनकर बारूद को लगा कि ये ऑर्डर उसके लिए है और उसने मेरे पैर काट लिया. जैसे ही उसे कहा हील यानी कि आराम तब उसने मुझे छोड़ा और साइड में खड़ा हो गया. अभी भी मेरे बॉडी पर निशान है और ये निशान मुझे जिंदगी भर सरदार का ग्रैंडसन और सरदार का बारूद याद दिलाएगा.

READ ALSO –बिग बॉस एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने शेयर की ऐसी हॉट तस्वीर की वायरल हो गई ताबड़तोड़, आपने देखी क्या बोल्डनेस

सरदार का ग्रैंडसन की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि एक पोता अपनी दादी की आखिरी इच्छा पूरी करना चाहता है, लेकिन उसे पूरा करते हुए क्या होता ये ही फिल्म की कहानी है. फिल्म 18 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. निर्देशक काश्वी नायर की ये पहली फिल्म है. वैसे फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप ये नहीं कह सकते कि ये फिल्म किसी डेब्यू डायरेक्टर ने बनाई है क्योंकि फिल्म की कहानी नई है और बिलकुल ही अलग है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी ने किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा रकुल प्रीत सिंह, अदिति राव हैदरी, जॉन अब्राहम, नीना गुप्ता, सोनी राजदान अहम भूमिका में हैं.

READ ALSO –कोरोना के डरावने मंजर को देख रो पड़ी शिल्पा शेट्टी, बढ़ाया मदद का हाथ- बोलीं ”मैं बिल्कुल ठीक नहीं हूं”

अर्जुन कपूर सरदार का ग्रैंडसन फिल्म से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा की इस समय दुनिया में महामारी फैली हैं. इस समय मेरी फिल्म का रिलीज होना और लाखों लोगों तक पहुंचा मेरे लिए बहुत एक्साइटिड है. यह एक मौका है जब मेरी फिल्म अलग अलग भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ देखी जाएगी.

देखे यह वीडियो – https://www.instagram.com/tv/CN7Lnl5Jok_/?utm_source=ig_embed

Related Articles

Back to top button