मनोरंजन

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी आलिया भट्ट, इसने किया खुलासा तो लोग हुवे हैरान


करण जौहर का चर्चित, विवादित और मजेदार शो ‘कॉफी विद करण’ सातवें सीजन के साथ लौट आया है. लम्बे इन्तजार के बाद आए शो के पहले एपिसोड में करण के मेहमान बने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट.

करण की ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर साथ काम कर रहे रणवीर और आलिया ने शो पर मजेदार बातें कीं और कुछ राज भी खोले.

करण ने बताया कि जब आलिया उन्हें शादी के बारे में बताने के लिए आईं तो उनका ‘बैड हेयर डे’ चल रहा था। लेकिन जैसे ही आलिया ने अपनी शादी की कही तो ये खबर सुनते ही करण जौहर रो पड़े। इसके बाद करण कहते हैं कि ‘मैं उस वक्त सिर्फ एक ही बात कह पाया कि मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।’

वहीं अब कुछ लोगों ने करण की इस बात को नोटिस कर लिया है क्योंकि कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में करण जौहर ने आलिया की प्रेग्नेंसी पर अपना रिएक्शन बताते हुए जब आलिया ने मुझे ये गुड न्यूज दी तो मैं रोने लगा था।

करन ने कहा कि मुझे याद है वो मेरे ऑफिस आईं और उस दिन मेरा बैड हेयर डे चल रहा था.. मैं कैप लगाए हुए एक हुडी में बैठा था। करण जौहर की इन बातों से अब ये तो खुलासा हो गया है कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी। 





Related Articles

Back to top button