मनोरंजन

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को हुआ कोरोना, ट्वीट शेयर कर दी जानकारी

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की दूसरी लहर से आम लोगों के साथ ही टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे है. बता दे की कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का भी नाम शामिल हो गया है. पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं और वे फिलहाल होम क्वारंटाइन हैं.

READ ALSO – अब मालदीव नहीं जा पाएंगे बॉलीवुड स्टार्स, भारतीयों की एंट्री पर लगा ताला

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सभी को हैलो…. आप सभी को ये सूचना देना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रही हूं. मैंने ख़ुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही क्वारंटाइन हूं. मैं रिक्वेस्ट करती हूं जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपना टेस्ट करवा लें. फिलहाल मैं ठीक होने की कोशिश कर रही हूं. कृपया घर पर रहें, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें’.

READ ALSO – नोरा फतेही ने ‘साकी-साकी’ गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, माधुरी दीक्षित का रह गया मुँह खुला का खुला

बता दें कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर का इंडस्ट्री पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड के कई नामी चेहरे अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं, तो वहीं कुछ हैं जो अब भी रिकवर कर रहे हैं. जैसे आमिर ख़ान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मिलिंद सोमन, परेश रावल, सोनू सूद, गोविंदा, नील नितिन मुकेश, तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल ये वो नाम हैं जो कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button