हिना खान ने शेयर की स्विमिंग पूल की वीडियो, बेहद ग्लैमरस हैं हिना का अंदाज
एक्ट्रेस हिना खान हमेशा अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें कि इस साल हिना ने फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया है। उन्होंने अपने काम को लेकर अच्छी लोकप्रियता हासिल की थी। हिना ने इस फिल्म का एक बीटीएस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में हिना रेड कलर की बिकिनी पहने हुए पूल में उतरती हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। फैन्स कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हिना की फिल्म हैक्ड सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और साइबर क्राइम के बारे में थी। इसमें रोहन शाह ने हिना के साथ काम किया था। फिल्म में दिखाया गया है कि रोहन का समीरा खन्ना पर जबरदस्त क्रश होता है लेकिन उनका यह क्रश बाद में हिना की जिंदगी में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देता है।