स्वास्थ्य

करेले से डायबिटीज रहेगी कंट्रोल! कोलेस्ट्रॉल घटाने में भी है मददगार, पढ़े पूरी खबर |


Health Tips: स्वाद में कड़वा लगने वाला करेला अपने गुणों की वजह से शरीर के लिए काफी ‘मीठा’ बन जाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए तो करेला रामबाण औषधि की तरह होता है. इसका नियमित सेवन ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता है. इतना ही नहीं करेले का सेवन दिल की सेहत के लिए भी लाभकारी हो सकता है. बाजार में आसानी से मिलने वाली करेले की सब्जी जेब के लिहाज से भी ज्यादा महंगी नहीं है. एक या दो करेले आसानी से 10 रुपये तक में मिल जाते हैं, जिससे करेले का सब्जी या जूस के रूप में नियमित सेवन किया जा सकता है.



Read More-CG News: तेंदूपत्ता संग्रहण के दाम बढ़ने से वनाश्रित हुए ख़ुश, आय में हो रही लगातार वृद्धि…

Health Tips: करेले को सब्जी या फिर जूस के तौर पर सेवन किया जा सकता है. करेले में पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें विटामिन सी, ए, फाइबर, पोटेशियम, आयरन, जिंक समेत अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं. खासतौर पर करेला विटामिन सी रिच होता है जो कि बीमारियों को रोकने और हड्डियों को बनाने में मदद करता है. इसके अलावा विटामिन ए स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है.

ब्लड शुगर लेवल – करेले को डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद सब्जी माना जाता है. करेले सब्जी के तौर पर या करेले का जूस पिया जा सकता है. इसमें मौजूद प्रॉपर्टीज ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देती हैं. कई स्टडीज में ये बात साबित हो चुकी है कि शुगर के मरीजों के लिए करेला काफी लाभकारी होता है.

Read More- CG NEWS: पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, दोपहिया वाहन में लेकर जा रहा था शराब

कैंसर से लड़ने वाली प्रॉपर्टीज – अब तक हुई कुछ रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि करेले में कैंसर से लड़ने वाली प्रॉपर्टीज मौजूद हैं. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई ठोस स्टडी सामने नहीं आई है. इस पर अभी और रिसर्च की दरकार है. करेले का सेवन पेट, कोलोन, फेफड़ों और ब्रेस्ट कैंसर सेल्स से लड़ने में मदद कर सकता है.

कोलेस्ट्रॉल लेवल – दिल की बीमारियों के साथ ही हार्ट अटैक के लिए भी कोलेस्ट्रॉल जिम्मेदार होता है. धमनियों में कोलेस्ट्रॉल का जमना काफी रिस्की हो सकता है. हालांकि करेले का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल घटाने में मददगार हो सकता है. करेला खाने से हार्ट हेल्थ भी इम्प्रूव करने में मदद मिलती है.



Related Articles

Back to top button