देश विदेशबिजनेस

रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं को दीवाली पर दिया है यह जबरदस्त ऑफर

भारत की दिग्गज रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी मुफ्त कॉलिंग फैसिलिटी को खत्म करके टेलीकॉम जगत में हड़कंप सी मचा दी थी। इस टेलीकॉम कंपनी ने अब अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग की दर को 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया है।

गौरतलब है कि जब भी कोई जियो उपभोक्ता किसी अन्य उपभोक्ता को कॉल करेगा तब जिओ इसके लिए अन्य टेलीकॉम प्रोडक्ट को आईयूसी चार्ज देता है इस वजह से जियो ने यह कदम उठाया है। अब इसके बाद जीयो ने आगामी दिवाली को देखते हुए तीन जबरदस्त ऑफर लांच की हैं। आइए आपको बताते हैं-

जियो फाइबर ऑफर

जिओ ने अपनी फाइबर सेवा के वेलकम ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को टेलीविजन और 4K सेट टॉप बॉक्स देने का ऐलान किया है। इसके अलावा साथ में अनलिमिटेड वॉयस और डाटा कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिओ फाइबर कनेक्शन इस्तेमाल करने वाले पुराने ग्राहकों को अगले रिचार्ज पर सेटअप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा।

जिओ फोन ऑफर

रिलायंस जिओ अब अपने फीचर फोन को भी इस त्योहार के सीजन में मात्र ₹699 में बेचने जा रही है इस बात की जानकारी कंपनी ने कुछ दिन पहले जारी की गई एक प्रेस रिलीज में की थी। बता दें कि जिओ फोन दिवाली 2019 ऑफर के तहत जियो फोन की कीमत अब ₹699 तय की गई है। इसके अलावा रिलायंस जिओ की ओर से जियो फोन को रिचार्ज करने पर ग्राहकों को ₹700 का अतिरिक्त फायदा होगा।

कैशबैक ऑफर

इन सभी ऑफर्स के अलावा रिलायंस जिओ अब पेटीएम, गूगल पे, फोन पे पर और बहुत सारे कैशबैक ऑफर भी दे रहा है जिस वजह से उपभोक्ताओं को अपने अनलिमिटेड रिचार्ज पर भारी-भरकम कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए बस सही प्रोमो कोड डालना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button