छत्तीसगढ़
Big breaking – छत्तीसगढ़ में 2 आईएएस अधिकारीयों के प्रभार में फेरबदल, अवनीश शरण बनाये गए यहां के सीईओ
राज्य सरकार ने दो प्रशासनिक अधिकारीयों के प्रभार में फेरबदल किया है। आईएएस अवनीश कुमार शरण राज्य कौशल विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं, अब वे संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ राज्य कौशल विकास अभिकरण भी देखेंगे।
इसके साथ ही निलेश कुमार क्षीरसागर प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम बनाए गए हैं। उन्हें वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रभार यहाँ का प्रभार भी दिया गया है। एलेक्स पॉल मेनन विशेष सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रायपुर एवं श्रम आयुक्त केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाएगा।

