inh24छत्तीसगढ़

Marwahi by election – बिलासपुर में तंत्र मंत्र, बीजापुर में हत्या और रायपुर में जान-लेवा हमला , जोगी कांग्रेसियों को किया जा रहा टारगेट बोले अमित जोगी

जान देकर भी करेंगे छत्तीसगढ़ महतारी और मरवाही की सेवा - अमित

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा राज्य में जनता कांग्रेस की अस्तित्व को समाप्त करने के लिए विरोधी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है, साम-दाम-दंड भेद की नीति अपना रहे है । पहले धमकी देकर और दबाव डालकर जनता काँग्रेसियों को अपने दल में प्रवेश करवाए अब पार्टी के सच्चे और समर्पित कार्यकर्ताओ को टारगेट किया जा रहा है।

Read Also – बड़ी संख्या में नशीली दवाइयों के साथ रायपुर में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, चोरी छिपे बिना डॉक्टरी पर्चे के बेचता था संचालक

अमित जोगी ने कहा मुझे चुनाव में हराने के लिए बिलासपुर में तंत्र मंत्र किया जा रहा है, बीजापुर के कर्मठ कार्यकर्ता गोपाल कुरियम का बुधवार को हत्या कर दिया गया, कल छात्र संगठन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय देवांगन पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया जिसे भीमराव अंबेडकर अस्पताल में गम्भीर हालत में भर्ती किया गया है। उसी प्रकार विगत दिनों जगदलपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी पर भी जान लेवा हमला किया जा चुका है।

Read Also – बलरामपुर के बाद अब केशकाल में गैंगरेप, युवती को लिफ्ट देने के नाम पर तीन दिनों तक ट्रक में रख करते रहे दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अमित जोगी ने कहा कट्टर और समर्पित जनता कांग्रेसी जब दबाव और प्रलोभन में नहीं आए तब उनको टारगेट किया जा रहा है और उनके साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन जनता कांग्रेसी ऐसी घटनाओं से डर के पीछे हटने वाले नहीं है, जोगी जी का आशीर्वाद हमारे साथ है । हम छत्तीसगढ़ महतारी और मरवाही की सेवा करने के लिए अपनी जान भी देंगे और छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छतीसगढिया के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button