बकरीद पर फीका पड़ा मटन का जायका, पाकिस्तान में 200 रू किलो बिक रहा टमाटर, महंगाई का सर्जिकल स्ट्राइक

बकरीद से ठीक पहले पाकिस्तान में एक बार फिर से महंगाई ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है. टमाटर का भाव 200 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. अमीर से लेकर गरीब तक की थाली की शोभा और जायका बढ़ाने वाला टमाटर अब आमलोगों की पहुंच से दूर हो गया है. बकरीद से पहले टमाटर की कीमतों में उछाल से लोगों का जयका बिगड़ गया है.
बता दें कि बकरीद के मौके पर नॉनवेज खाने का प्रचलन है. कई डिश में टमाटर का होना अनिवार्य है, लेकिन फिलहाल तो यह आमलोगों के बस के बाहर हो गया है. बता दें कि ईद के समय पाकिस्तान में टमाटर का भाव (प्रति किलो) 500 रुपये तक पहुंच गया था.
पाकिस्तान में स्थानीय खुदरा बाजारों में ईद-उल-अज़हा के महज एक दिन दूर रहने के कारण टमाटर की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर में टमाटर की कीमतें 200 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा टमाटर की अधिकतम कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित करने के बावजूद कीमतें बढ़ा दी गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने धारा 144 के तहत जिले से बाहर टमाटर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
गौरतलब है कि विदेशी सहायता पर निर्भर पाकिस्तान में हर साल रमजान और बकरीद के मौके पर कीमतों में उछाल आती है. टमाटर के साथ ही खानेपीने की अन्य चीजों की कीमतों में भी भारी उछाल आता है. मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया गया है कि टमाटर की कीमतें एक ही दिन में 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई हैं और अब ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन का प्रयास एक बार फिर मौखिक निर्देशों तक ही सीमित रह गया.