छत्तीसगढ़जरा हटकेदेश विदेश

मछुवारों ने बचाई यूवक युवती की जान, नदी से निकाल यूवक की कर दी जोरदार पिटाई, आत्महत्या करने कूदे थे प्रेमी जोड़े, वीडियो वायरल

जिंदगी कितनी कीमती है? इसको शायद आत्महत्या करने वाले लोग नहीं समझते। जीवन की हताशा या फिर प्यार-मोहब्बत में जान देने की घटना आए दिन सामने आती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें पहले एक युवक-युवती को नदी में कूदकर आत्महत्या करने से बचाया और फिर इसके बाद युवक की जमकर धुलाई भी की।

जान बचाकर पीटने का यह हैरान कर देने वाला मामला यूपी के सुल्तानपुर से सामने आया है। जहां आत्महत्या करने के लिए एक कपल ने गोमती नदी में छलांग लगी दी, हालांकि वहां मौजूद मछुआरे ने उनकी जान बचा ली, लेकिन इसके बाद युवक पर दनादन थप्पड़ बरसाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल, सुल्तानपुर जिले में गोमती नदी में प्रेमी जोड़ों ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पास मौजूद मछुआरों ने कपल की जान बचा ली। इसके बाद मछुआरे में युवक को जमकर पिटाई कर दी।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मछुआरा युवको घिसकर पानी के बीच लाता है, इसके बाद वो गुस्से में उनपर थप्पड़ बरसा रहा है। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले वो उसमें तीन-चार जड़ चुका होता है।

गोलाघाट स्थित गोमती नदी की घटना

जानकारी के अनुसार 2 दिनों पहले गोमती नदी में युवक और युवती दोनों ने छलांग लगाई थी, जिनकी मछुआरों ने जान बचाई। जान बचाने के बाद मछुआरे ने युवक को थप्पड़ों से जमकर पीटा। घटना नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती नदी की बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button