inh24जरा हटके

छात्र गाने लगा आज पढ़ाने की जिद न करो तो टीचर लगी हंसने, वीडियो हुवा वायरल

कोई छात्र अपनी टीचर के सामने गाना गाये तो उसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन इस बार तो एक युवक ने टीचर के सामने ऐसा गाना गाया कि कक्षा के बाक़ी सभी बच्चे ज़ोर ज़ोर से हसने लगे इतना ही नहीं साथ ही साथ टीचर की भी हंसी छूट गयी। छात्र ने मशहूर ग़ज़ल ‘आज जाने की ज़िद न करो’ का पैरोडी बनाकर टीचर के सामने प्रस्तुत कर दिया। यह वीडियो सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक युवक लाल रंग की शर्ट पहने बैठा है और बाकी सभी उसके आस-पास बैठे हैं। वह बड़े ही शानदार अंदाज़ में अपनी पेशकश टीचर के सामने प्रस्तुत करता है।

वह गाता है, ‘आज पढ़ाने की ज़िद न करो, यूं ही कुर्सी पर बैठे रहो…’, बस फिर क्या था इतना सुनकर टीचर की हंसी छूट गयी और साथ ही बच्चे भी ज़ोर ज़ोर से हसने लगे। वीडियो को एक फेसबुक पेज में शेयर किया गया है।

https://www.facebook.com/GurugramExpressIn/videos/2297455133860908/

Related Articles

Back to top button