लाइफस्टाइल

वैक्सिंग करने के बहुत से हैं नुकसान भी, जान लीजिये यहां नहीं तो त्वचा होगी ख़राब

वैक्सिंग करवाते समय अक्सर लड़कियों को दर्द भी झेलना पड़ता है लेकिन फिर भी वैक्सिंग करवानी बहुत जरुरी

कोई लड़की नहीं होगी जो इन दिनों वैक्सिंग न करवाती हो। आपको बता दें के वैक्सिंग प्रक्रिया 15 दिन के बाद की जाती है। वैक्सिंग करवाते समय अक्सर लड़कियों को दर्द भी झेलना पड़ता है लेकिन फिर भी वैक्सिंग करवानी बहुत जरुरी है।

आपको बता दें के वैक्सिंग कवने के बहुत से नुकसान भी हैं, जैसे के बैक्टीरिया शरीर के अंदर चले जाना जिससे शरीर में कई तरह की परेशानियां हो जाना। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वैक्सिंग करवाने से आपको क्या नुकसान झेलने पड़ सकते यहीं।

Read Also – चबा के न खाएं तुलसी के पत्ते, होते हैं ये नुकसान प्रयोग करें ऐसे

  1. गर्म वैक्स को प्रयोग करने से पहले वैक्स को पिघलाना पड़ता है। पिघले वैक्स को त्वचा पर लगाया जाता है तो शरीर पर घाव भी हो जाते है।
  2. ठंडी वैक्सिंग की प्रक्रिया को बार बार दोहराने से त्वचा में जलन और अंदरूनी रूप से बालों के फोलिकल के बढ़ने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  3. वैक्सिंग करने से त्वचा पर संक्रमण होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।और ऐसा करने से त्वचा पर बैठा बैक्टीरिया खुले रोमछिद्रों से त्वचा में घुस जाता है।
  4. वैक्सिंग करवाने के 12 घंटो में धूप या साबुन का इस्तेमाल करने से शरीर पर चकते हो जाते है। तो इसी वजह से वैक्सिंग से बचाना चाहिए।
  5. वैक्सिंग ज्यादातर लोगो को सूट नहीं होती है। और जब बाल हट जाते है तो उन बालो की जगह बारीक़ फुंसी सी हो जाती है जो हमे परेशान करती है।

Related Articles

Back to top button