छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों के कैंप के विरोध में फूटा ग्रामीणों का रोष, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

दंतेवाड़ा के पोटाली में बन रहे नए सुरक्षा कैंप के विरोध में आज सैंकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति बेहद तनावपूर्ण तब हो गई जब पुलिस ने बेकाबू भीड़ को हटाने के लिए यहां फायरिंग कर दी।

बताया जाता है कि पोटाली में सुरक्षा बलों के लिए नया कैंप बनाया जा रहा है ग्रामीण इस कैंप का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। आज सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण यहां एकत्र हो गए। पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए। पुलिस ने इस बीच हवाई फायरिंग कर दी जिससे ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा।

इधर ग्रामीणों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां लहराईं। फिलहाल इस मामले में किसी के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है। वहीं पुलिस के आला अफसर ग्रामीणों से चर्चा कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button