छत्तीसगढ़

आईटीबीपी कैंप फायरिंग – अब भी फंसी है जवान के पेट में गोली, डॉक्टरों ने कहा यह

कल हुवे आईटीबीपी कैंप में फायरिंग में घायल जवान संतराम दून के पैर में गोली लगी थी जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी कर पैर से गोली निकाल ली है तो वही दूसरे जवान उल्लास एसबी के पेट में गोली लगी थी। कहा जा रहा है कि अभी तक गोली पेट से निकाला नहीं जा सका है। गोली पेट में ही फंसी हुई है।

डॉक्टरों का कहना है कि उल्लास की हालत स्थिर और सामान्य होने के बाद ही सर्जरी कर पेट से गोली बाहर निकाली जा सकेगी। आपको बता दें कि बुधवार सुबह नारायणपुर के कोडेनार स्थित आईटीबीवी कैंप में जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी।

विवाद के दौरान एक जवान ने अपने ही साथियों पर रायफल से दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी, उक्त घटना में 5 जवानों की मौत हो गई और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं फायरिंग करने वाले जवान ने फायरिंग करने के बाद आखिर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

https://inh24.com/firing-between-itbp-personnel-in-narayanpur-6-soldiers-died/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button