छत्तीसगढ़

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर युवती से सिपाही कर रहा था छेड़छाड़, शिकायत दर्ज

कोरबा के कुसमुंडा थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर सेवा शुल्क लेने की बात कहते हुए एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए उससे अश्लील बात की इस बात की युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में निवासरत एक युवती ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन के आधार पर थाने में पासपोर्ट का कामकाज देखने वाले जितेंद्र जायसवाल नामक आरक्षक ने युवती को फोन कर पासपोर्ट वेरीफिकेशन कराने के लिए कहा था।

जब युवती पासपोर्ट का वेरीफिकेशन कराने पहुंची तो आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने उसके परफ्यूम की तारीफ कर सेवा शुल्क लगने की बात कही और सेवा शुल्क के नाम पर उसको फोन लगाकर अश्लील बात कर छेड़छाड़ की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button