छत्तीसगढ़

खाद्य विभाग की जाँच में विमल पान मसाला का सैंपल साबित हुवा रद्दी, खाने से पहले जान लें यह

अगर आप पान मसाला या गुटखा के शौक़ीन हैं तो अब सावधान हो जाइए, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच ने विमल पान मसाला को खाने लायक नहीं पाया है। विभाग की टीम की जांच में विमल पान मसाला मानक प्रतिशत में खरा नहीं उतरा है।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिडिया को बताया कि 4 अक्टूबर को रायपुर के नहर रोड गोंडवारा के पटेल बेकरी एवं पान मसाला से केसर युक्त पान मसाला का सैंपल लिया गया. जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था। प्रयोगशाला में जब इस सैंपल की जांच की तो सैंपल घटिया स्तर का पाया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि यदि आप जांच प्रतिवेदन से संतुष्ट नही है तथा यदि नमूना के द्वितीय भाग को रेफरेल लैब से जांच कराना चाहते हैं, तो 30 दिन के भीतर डायरेक्टर सेंट्रल फूड लैबोरेटरी या डायरेक्टर फूड रिसर्च एंड स्टैंडर्ड लैबोरेटरी गाजियाबाद में करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button