छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में महिला और बच्चे की मिली अधजली लाश, इलाके में सनसनी
राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक महिला और बच्चे की अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई है। राजधानी में महिला और दुधमुंहे मासूम का अधजला शव मिला है। राजधानी की पुलिस जांच में जुटी है SSP आरिफ शेख खुद मौके पर पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना माना थाना इलाके की है। नकटी के सम्मानपुर में आज सुबह एक गांव के ही मैदान में महिला और उसके बच्चे की लाश मिली, जिसकी सूचना गांव वालों ने माना थाना को दी। फिलहाल अभी महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
गौरतलब है कि हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानों ने सामूहिक बलात्कार करने के बाद जला दिया था। जिसको लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।