छत्तीसगढ़

धान खरीदी के मुद्दे पर सरकार के साथ आने पर राज्यपाल अनुसुइया उईके का सीएम भूपेश ने जताया आभार, भाजपा से भी कहा यह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की। सीएम ने सबसे पहले लोगों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का धान नहीं खरीदने के फैसले पर भी बयान दिया।

सीएम बघेल ने धान खरीदी के मुद्दे पर सरकार के साथ आने पर राज्यपाल अनुसुइया उईके का आभार जताया है। राज्यपाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर धान खरीदी के मुद्दे पर सीएम के साथ आकर सहमति जताई है। साथ ही धान का उपार्जन 2500 रूपए करने की अनुमति मांगी है। राज्यपाल के इस कदम का सीएम बघेल ने स्वागत कर धन्यवाद किया है।

सीएम बघेल ने सभी सांसदों से केंद्र के फैसले को बदलने की मांग की है। सीएम ने आगे कहा कि वो फिर से पीएम मोदी से मिलने की कोशिश कर उनसे इस फैसले को रद्द करने की मांग करूंगा। सीएम बघेल भाजपा सांसद और राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी मिलकर केंद्र के फैसले को बदलने का आग्रह करने की बात कही है।

साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मीडिया से बात करते हुये छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में केन्द्र सरकार से 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने स्तर पर पहल करने का अनुरोध किया है।

ब्रेकिंग न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button