छत्तीसगढ़
चिल्फी चौकी प्रभारी पर महिला से मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप, पति को भी पीटा
कवर्धा जिले के चिल्फी चौकी प्रभारी एसआई शिवकुमार कोसरिया पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार कोसरिया ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए और उसके पति से मारपीट किया।
महिला ने मीडिया को बताया कि घटना के 3 दिन के बाद भी मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया है यहां की पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। महिला ने बताया कि वह थाने के चक्कर काटने को मजबूर है, जानकारी के मुताबिक अधिकारी इस मामले की जाँच कर रहे हैं।