सुपेबेड़ा से 8 किडनी मरीज भेजे गए रायपुर, रामकृष्ण में होगा इलाज
गरियाबंद – सुपेबेड़ा से एक बार फिर किडनी की बीमारी की जांच के दौरान आठ मरीजों को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। इन्हें शासकीय अस्पताल के बजाए निजी अस्पताल रामकृष्ण में दाखिल कराया गया है। राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री के सुपेबेड़ा दौरे के बाद पहली बार इतनी संख्या में मरीज राजधानी के अस्पताल में भेजे गए हैं।
बता दें कि अभी किडनी की बीमारी से पीड़ित एक मात्र मरीज का लंबे समय से डीकेएस में इलाज चल रहा है, सरकार को मरीजों के इलाज के लिए एम्स प्रबंधन द्वारा प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक अब तक वहां एक भी मरीज नहीं पहुंचा है। सुपबेड़ा में स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल के दौरे के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति भी कर दी गईं थी।
गौरतलब है कि वहां लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान एम्स की ओर से मरीजों का इलाज करने की सहमति दे दी गई थी। वहां से जांच के बाद जरूरत होने पर मरीजों को राजधानी के अस्पताल में अब रिफर किया जा रहा है। बीते सोमवार को सुपबेड़ा से आठ मरीजों को इजाल के लिए रायपुर भेजा गया हे।
वहीं दूसरी तरफ डीके अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में किडनी संबधित बीमारी के इलाज के लिए आये एक मरीज दीनबंधु क्षेत्रपाल दाखिल है, जो कि लंबे समय से यहां है और उसका डायलिसिस भी किया जा रहा है साथ ही हाल ही में दाखिल किए गए तीन मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।