बलात्कार की बढ़ती घटनाएं, छग में 6 साल की मासूम को नही बख्शा अपचारी बालक ने
छत्तीसगढ़ में लगातार दुष्कर्म की शिकायत आ रही है। शनिवार को रायगढ़ जिले के लैलूंगा में 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार की खबर सामने आई है. बालिका के साथ उसके पड़ोसी बालक ने ही घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक वारदात शुक्रवार सुबह की है. बच्ची की घर में अकेली थी. पालक काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. पालकों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर पड़ोस का बालक घर में घुस गया और बालिका के साथ दुष्कर्म किया. जब परिजन घर लौटे तब वारदात की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़िता बच्ची की मां लैलूगां थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपचारी बालक (15 साल) को हिरासत में ले लिया है. अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है।
लैलूंगा थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने मीडिया को बताया कि पीड़िता बच्ची की मां ने थाने में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।