छत्तीसगढ़

अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार अब से राज्यगीत – सीएम भूपेश ने की घोषणा

डॉ. नरेंद्र देव वर्मा द्वारा रचित अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार… गीत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यगीत घोषित कर दिया है। सीएम ने इसका ऐलान आज राज्योत्सव मंच से किया है, अब ये गीत प्रत्येक शासकीय कार्यक्रमों में गाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्योत्सव के दूसरे दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कल भ्रमण किया. जैसेे-जैसे दिन बीत रहा है राज्योत्सव में भीड़ बढ़ती जा रही है. लोगों में जबरदस्त उत्साह है. कल से मुख्य मंच से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि छग के कलाकार देश-विदेश में छग का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने लोकगीत अरपा पैरी के धार को राजगीत घोषित किया. सीएम ने कहा कि छग धान का कटोरा है और इसे सम्मान देने का काम राज्य सरकार ने किया है. सरकार ने 2500 में धान खरीदकर किसानों को लाभ दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने सभा में उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखें कि 2500 में धान खरीदने की सहमति सरकार को दे. 12 नवंबर तक पत्र रायपुर भेजें ताकि इस पत्र को पीएम को सौंपा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button