inh24छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी को लेकर फेक न्यूज़ फैलाना युवक को पड़ा भारी, गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया में फेक मैसेज फ़ैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला पंजीबद्ध कर किया है।

पूरा मामला गरियाबंद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अजय कुमार बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी साहू ने बताया कि आरोपी युवक ने वाट्सअप ग्रुप में गरियाबंद के डाक बंगला क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मरीज होने की पोस्ट शेयर की थी। जिसकी तस्दीक के बात जानकारी झूठी पाई गई।

Related Articles

Back to top button