
सांप (Dangerous Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं. कई लोग अक्सर यही कामना करते हैं कि उनका कभी किसी सांप (Snake) से पाला न पड़े, लेकिन कई बार न चाहते हुए भी किसी न किसी का सांप से पाला पड़ ही जाता है. ऐसे में जरा सोचिए आप कहीं बैठे हैं और अचानक से कोई खतरनाक सांप आकर आपकी गोद में बैठ जाए तो आप क्या करेंगे?
Read Also – जब मगरमच्छ ने खा लिया दूसरे मगरमच्छ को झपट्टा मारकर, खूब वायरल हो रहा वीडियो
जाहिर सी बात है सांप को गोद में देखकर तो जान हलख में अटक जाएगी. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की गोद में अचानक से एक खतरनाक सांप आकर बैठा जाता है, जिसे देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. हालांकि वह सूझबूझ दिखाते हुए सांप से अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.
Read Also – हे भगवान -क्या कभी खाई है रसगुल्ला चाट, लोग वीडियो देख बोले ये देखने से पहले हम मर क्यूं नही गए
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @Jamie24272184 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 86 लोगों ने रीट्वीट और 399 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक ने लिखा है- ये बेहद ही डरावना वीडियो है, जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा है- अक्सर आप इतने खुशकिस्मत नहीं होते कि सांप के हमले से बच जाएं.