inh24मनोरंजन

टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” का 11 साल बाद हो रहा है पुनः प्रसारण, फिरसे नज़र आएंगे ‘सुशांत-अंकिता’ की जोड़ी

मनोरंजन – बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन हुए एक महीना होने वाला है। अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रेंड कर ट्रिब्यूट दिया जा रहा है। लंबे समय से ऐसी भी मांग उठ रही थी कि सुशांत के सुपरहिट सीरियल पवित्र रिश्ता का पुनःप्रसारण किया जाए। अब उस सीरियल को टीवी पर हम फिर से देख सकते है।

जी five पर 11 साल बाद फिर सुशांत और अंकिता की केमिस्ट्री देख सकते है। शो के सभी एपिसोड्स को जी 5 पर डाल दिया गया है, जिन्हें फैन्स कभी भी देख सकते हैं। सीरियल पवित्र रिश्ता ने सुशांत को पहचान दिलवाई थी। इसी सीरियल की वजह से उन्हें अंकिता लोखंडे से प्यार हुआ था और दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चला था। साल 2009 में शुरू हुआ ये सीरियल सुपरहिट हुआ था।

लेकिन इस सीरियल में सुशांत को कास्ट करने का फैसला एकता कपूर का था, जिससे चैनल वाले इस बात से खुश नहीं थे। एकता कपूर ने बताया कि सुशांत उनके सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम कर रहे थे। उन्हें सुशांत की स्माइल किरदार के अनुरूप लग रही थी। सुशांत ने पवित्र रिश्ता में बेहतरीन काम कर सभी के दिल में अपनी अलग जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button