बिजनेस

लगातार 20वें दिन भी बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत, जानिए आपके शहर में कितना बढ़ा

भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में आज भी बढ़ोत्तरी हुई। बता दें कि डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का यह लगातार 20 वां दिन है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

दिल्ली में शुक्रवार को डीजल की कीमत में 17 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिल्ली में डीजल की कीमत 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही देश के अन्य महानगरों में भी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 86.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 17 पैसे की बढ़त के साथ 78.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 75.34 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके साथ ही चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 19 पैसे की बढ़त के साथ 83.37 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 15 पैसे की बढ़त के साथ 77.44 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button