inh24बिजनेस

कंपनी ने फेयर एंड लवली ने नाम बदलकर रखा यह नाम, जान लीजिये बाजार में इस नाम से मिलेगी

फेयर एंड लवली का नाम बदलकर ”Glow & Lovely” कर लिया है. कंपनी ने इसकी जानकारी आज दी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने गुरुवार को अपनी स्किन केयर कंपनी की रीब्रांडिंग करते हुए क्रीम के नए नाम ”Glow & Lovely” की आधिकारिक घोषणा की है। बता दें कि फेयर एंड लवली की वजह से कई बार त्वचा के रंग को लेकर भेदभाव करने का आरोप कंपनी के ऊपर लग चुके हैं।

अब हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी ने अपनी स्किनकेयर ब्रांड का नाम बदल लिया है। अब अगले कुछ महीनों तक लोग आसानी से बाजार से ”Glow & Lovely” को खरीद सकेंगे और बताया जा रहा है कि भविष्य में इसमें अन्य बदलाव कर सकतें है साथ ही कंपनी ने पुरुषों के लिए आने वाली अपनी क्रीम का नाम भी ”Fair & Handsome” से बदल कर ”Glow & Handsome” कर लिया है।

Related Articles

Back to top button