inh24छत्तीसगढ़

स्टेशन के सामने लग रहा टैक्सी ऑटो का जाम, प्रशासन खामोश

चांपा स्टेशन के सामने रोज लग रहा है जाम । टैक्सी ऑटो वालो के कारण लग रहा जाम, शासन ,प्रशासन खामोश ।रेलवे स्टेशन के सामने जाम की स्थिति हर रोज बनती है लेकिन यातायात व्यवस्था सुधारने प्रशासन गंभीर नहींं है, जिसके कारण लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच कई बार बैठक भी हो गई है लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।

ऐसे ही बिर्रा फाटक पर रोज जाम हो जाता है , जिसके चलते कभी भी ट्रेन से बड़ी दुर्घटना हो सकती है । ऊपर से पटरियों बने टाइल्स भी कही जगह से टूट चुके है , जिससे गाड़ी अटक जाती है एवं अचानक ट्रैन तेज़ रफ़्तार मे आ जाती है।

स्टेशन के सामने पुलिस या यातायात के जवानों की लगातार ड्यूटी नही रहने से जाम लग जाता है। परिजन को स्टेशन छोड़ने आए लोग भी अपने वाहन बाहर ही रख देते हैं। जिसके कारण आगे और पीछे से आने वाले वाहनों के निकलने के लिए जगह नहीं मिलती दोपहिया वाहन भी उस जाम में फंस जाते है उसको भी निकलने का जगह नहीं रहती।

चांपा रेलवे जंक्शन होने के कारण यहां लोगों का दिन भर आना जाना होता है। काफी भीड़भाड़ रहती है फिर भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इस वजह से लोगों में यातायात व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी है।

इस तरह लग जाता है जाम, न तो रेलवे की पुलिस रहती न स्थानीय।

सबसे ज्यादा तकलीफ मरीजों को

चांपा नगर जो कि जिले का सबसे बड़ा मेडिकल हब है यहां इलाज कराने दूर दूर से लोग आते है। जाम के चलते उन्हें काफी परेशानी होती है। अक्सर 108, 102 और एबुलेंस भी इस जाम में फंसे रहते है और वे कुछ नहीं कर पाते। ।

स्टेशन के सामने का एरिया काफी छोटा है। मुश्किल से दो कार ही निकल सकती है। ऐसे में वहां सवारी के लिए ऑटो वाले वाहन खड़ी कर देते है। स्टेशन आने वाले लोग भी अपनी चार पहिया को सामने खड़ी कर चले जाते हैं। इस कारण से वहां आने जाने वाले वाहनों को साइड नहीं मिलता और जाम लग जाता है। कभी पुलिस जवान मौजूद रहते है तो वे गाड़ियां को व्यवस्थित ढंग से खड़ी करवाते है तो सब ठीक रहता है।

ऐसे जाम से छुटकारा पाया जा सकता है स्टेशन के सामने पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। फुटकर व्यवसायियों द्वारा सड़क को कब्जा कर दुकानदारी की जा रही है उस पर पुलिस कंट्रोल करेे और उन्हें रेलवे द्वारा बनाए गए दुकान में ही व्यवसाय करने कहा जाए तो जगह काफी चौड़ी हाे जाएगी। ब्रिज के लिए बनाया गया सर्विस रोड में इनके कब्जे में है वहां से आना जाना शुरू हो जाएगा जिससे जाम नहीं लगेगा। ऑटो व टैक्सी को उनके उनके स्टैंड पर लाइन से लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button