inh24छत्तीसगढ़

RAJNANDGAON – बोलेरो समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पकड़ाया 5 लाख का शराब

राजनांदगांव जिले में अवैध शराब के खिलाफ औंधी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। भारी मात्रा में अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये आरोपी में से एक आरोपी नाबालिग है। वहीं मौके पर एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

READ ALSO – Chhattisgarh – मुखबिर के शक में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम, सरपंच समेत दो की हत्या

पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर मंगलवार को अवैध शराब पर छापेमार कार्रवाई की गई. मौके पर पुलिस ने आरोपी मनुतोष मंडल (22) कांकेर निवासी, जयराम दुग्गा (21) राजनांदगांव निवासी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य आरोपी फरार हो गया।

READ ALSO – बड़ी खबर – गणतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिली 25 पेटी शराब, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, लगभग 200 पेटी शराब बरामद

गीत साना के द्वारा अवैध शराब परिवहन करते ग्राम मेढाखुर्द में 20 पेटी व जयराम दुग्गा के घर में 58 पेटी को डंप करने के समय पकड़ा गया। इस तरह से कुल 78 पेटी 3900 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की शराब कीमत 5 लाख 7 हजार रुपए जब्त किया गया। वहीं मौके पर एक बोलेरा भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं मुख्य आरोपी संजीत साना उर्फ लंबु फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button