Breaking News

बलौदाबाजार का गालीबाज अफसर, महिला रोती रही बेटी की मौत की जांच के लिए अफसर गाली देता रहा


बलौदाबाजार एसडीओपी सुभाष दास का महिला के सामने अश्लील गाली बकते हुए वीडियो वायरल, बलौदा बाजार पुलिस का असली चेहरा आया सामने, न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंची महिला के साथ बदसलूकी का मामला, एसडीओपी सुभाष दास द्वारा की जा रही गाली गलौज से सदमे में महिला हुई बेहोश

बलौदा बाजार पुलिस का एक नया कारनामा सामने आए हैं जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। बलौदा बाजार सिटी कोतवाली में पीले रंग के साड़ी में खड़ी यह महिला अपनी बेटी की मौत पर इंसाफ मांगने आई थी पुलिस के अनुसार इनकी पुत्री की मौत 3 महीने पहले हो गई है । और ये जांच के लिए बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पहुंची है सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई ने महिला को समझा-बुझाकर बाहर भेजा ही था कि अचानक बलौदा बाजार एसडीओपी से इनकी मुलाकात हो गई।

उम्मीद था पुलिस विभाग के बड़े साहब है 3 महीना बीत जाने के बाद भी थाने से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं जांच किसी फाइल में दब चुकी है तो थाने के बड़े साहब एसडीओपी से कुछ उम्मीद मिले करके महिला बलौदाबाजार एसडीओपी सुभाष दास के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी लेकिन सुभाष दास का गाली गलौच को देखकर यह महिला अपनी आपा खो बैठी और जो अन्य मामले में प्रदर्शन कर रहे थे उनके साथ शामिल हो गई और और अपनी बेटी की मौत के मामले में जांच को लेकर चिल्लाते चिल्लाते बेहोश हो गई या सारा नजारा बलोदा बाजार सिटी कोतवाली के सामने चलता रहा लेकिन पुलिस विभाग के कोई भी आला अधिकारी कर्मचारी इस महिला के कुछ भी नहीं सुने और उल्टा ही में अश्लील गालियों का सामना करना पड़ा।

पूरे मामले में बलौदा बाजार सिटी कोतवाली के टीआई यदुवंशी दार चर्चा करने पर उन्होंने कहा की जो महिला आई थी उनकी बेटी की मौत 3 महीने पहले हो गई है उसकी जांच चल रही है उस मामले में आई हुई थी जिसे समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं मालूम





Related Articles

Back to top button