
रायपुर से सड़क हादसे रुक ही नहीं रहे हैं। यहाँ आये दिन व्यस्त चौराहों पर दुर्घटना होती रहती है। ताजा मेल में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर चौक की रेलिंग तोड़कर गार्डन में जा घुसा। मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ़्तार ट्रक ने हुंडई की ऐसेंट कार को टक्कर मारी और चौक की रेलिंग तोड़कर गार्डन में जा घुसा।
Read Also – Big breaking – जारी हुई 10 वीं 12 वीं बोर्ड की डेट शीट, यहां देखें टाइम टेबल, 4 मई से होगी परीक्षा शुरू
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और कार चालक को मामूली चोटें आई है। शुक्र है कि सुबह के समय सड़क पर लोगों की ट्रैफिक का दबाव कम रहता है। जिसके चलते बड़ा हादस टल गया।। पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।




