खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम बानीपाथर स्थित मेसर्स राजेश क्रेशर के संचालक राजेश कुमार अग्रवाल, पिता – रामूलाल अग्रवाल, उम्र – 55 वर्ष की सुबह लगभग 11 बजे नृशंस हत्या हो गई है।
घटना कुछ इस प्रकार है,कि आज सुबह मृतक़ जब अपने क्रेशर के पीछे स्थित जमीन को देखने गए थे,तब वहां जहां ग्राम बानीपाथर निवासी एक किसान के साथ उनका जमीन विवाद हो गया। विवाद के बाद झल्लाये किसान ने धारदार हथियार टांगी से मृतक़ राजेश अग्रवाल की हत्या कर दी। इधर घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वो घटना स्थल पहुंच गई।
यहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर,उसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दी है। वही फरार आरोपी एवं हत्यारे किसाना की तलाश शुरू कर दी। हत्या की इस घटना की जानकारी जैसे ही नगरवासियों को मिली वे सन्न रह गए। वही व्यापारी जगत में गहरी नाराजगी देखी गई। समाचार लिखे जाने तक मिल रही जानकारी के अनुसार क्रेशर संचालक की हत्या करने वाले आरोपी धोबी लाल मंझवार को पास के ही जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।