गरियाबंद – शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) का आयोजन कल, इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
प्रथम पाली में 3 हजार 188 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 2 हजार 679 परीक्षार्थी शामिल होंगे
गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) का आयोजन 09 जनवरी 2022,रविवार को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2.00 से 4.45 बजे तक होगी। व्यापम को प्राप्त आनलाइन आवेदन के अनुसार जिला गरियाबंद प्रथम
पाली परीक्षा हेतु 3188 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 2679 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा व्यापम परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी श्रीमती ऋषा ठाकुर संयुक्त कलेक्टर को एवं श्री जयंत पटले नायब तहसीलदार फिगेश्वर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रो में आबजर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही तीन सदस्यो का जिला स्तरीय उड़नदस्तादल दल का भी गठन किया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र ब्यापम के वेबसाइट से प्राप्त करेंगे। स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेनकार्ड या ड्राईविंग लाईसेस की मूल प्रति पहचान हेतु साथ लायेगे। कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के कोविड-19 के संबंध में प्रावधान का पालन आवश्यक है, परीक्षार्थी मास्क लगा कर ही परीक्षा हाल में उपस्थित होंगे। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जावेगा। परीक्षा हाल में मोबाईल, केल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना लाना वर्जित है। कृपया परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देश का अध्ययन कर दिये गये निर्देशो का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।