दंतेवाड़ा से खबर आई है कि बीती रात गुमियापाल में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी के माता पिता का अपहरण कर लिया है जिसके बाद पुलिस तलाश करने व खोजबीन में लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली रात को पुलिसकर्मी के घर पहुंचे तथा उसके माता पिता को जबरिया उठाकर ले गए. पुलिसकर्मी अपनी डयूटी में गया हुआ था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने टीमें बनाई हैं और उनकी खोजबीन चल रही है।
यहां क्लिक कर ट्विटर पर करें हमें फॉलो, जुडिए हमारे साथ, रहिये अपडेट
वहीं पुलिसकर्मी भी अपने संपर्कों के आधार पर खोजबीन में लगा है. उसने अपील की है कि नक्सली उसके माता पिता को मानवीय आधार पर रिहा कर दें। बताया जा कि पुलिसकर्मी पर नक्सलियों का आरोप है कि उसने आदिवासियों की जमीन का अतिक्रमण किया है हालांकि यह बेबुनियाद जैसा लगता है।