Coronavirus Alert in Indore : इंदौर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी झूठी
Coronavirus Alert in Indore : इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट है, इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक जानकारियां भी प्रसारित की जा रही हैं। ऐसी ही एक जानकारी इंदौर से जुड़ी है, जिसमें शहर के तिलक नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव प्रकरण मिलने की बात कही गई है। यह जानकारी जब प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंन इस बात की जांच की और इसे भ्रामक बताया। संभागआयुक्त आकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह सूचना पूरी तरह गलत है, अभी तक कुल 18 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 17 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक सैंपल की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरण मिलने की इस झूठी सूचना फैलाने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कहा- कोरोना वायरस से बचने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट के अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर भी उतना ही ध्यान दिया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी। यह कोई प्रतिबंध नहीं है, यह तो श्रद्धालुओं के खुद के बचाव के लिए ही है। इसे लापरवाही से नहीं लेना चाहिए। कुछ दूसरे देशों में कोरोना को लेकर लापरवाही के कारण ही यह फैला है। कोरोना को रोकने के लिए तो जितना किया जाए कम है। इस दौरान बुधवार से शहर के बड़े मॉल, शॉपिंग सेंटर, सराफा और 56 दुकानों जैसी जगहों को भी बंद कर दिया गया है। शहर में इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।




