प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े रोजाना बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में पिछले कई दिनों से कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। कल प्रदेश ने कोरोना के सारे रिकार्ड तोड़ दिये और कल एक ही दिन में कोरोना से 242 मरीज मिले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महासमुंद जिला प्रशासन ने पिथौरा में आज से टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। आदेश में कहा गया है कि नए आदेश तक शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा।
गौरतलब है कि पिथौरा में पिछले 2 दिनों में दो नए मरीज मिले हैं जिसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन में सिर्फ दवाईयों और दूध की दुकानें खुली रहेंगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजधानी में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक ले रहे हैं। कोरोना के सम्बन्ध में बैठक में आनेवाले दिनों की रूपरेखा की चर्चा की सुचना है।