inh24देश विदेशबिहार

ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हो रहा कोरोना कुमार, जानिए क्या है मामला

आज ट्विटर पर कोरोना कुमार जमकर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल बिहार के बदहाल स्वास्थ्य विभाग और व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यही कारण है कि कल #बिहार_को_मत_बनाओ_वुहान ट्रेंड कर रहा था तो आज नीतीश कुमार को लोग ‘कोरोना कुमार’ की संज्ञा दे रहे हैं। इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके नीतीश की बदहाल शासन व्यवस्था पर भी कमेंट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में हालात बदतर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न तो मेडिकल स्टाफ हैं और न ही पर्याप्त टेस्ट हो पा रहे हैं। ऐसे में लोगों का गुस्सा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फूट रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने शुक्रवार रात बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया और नीतीश कुमार को कोरोना कुमार की संज्ञा दे दी। जिसके बाद एक-एक कर लगातार लोगों का गुस्सा कोरोना कुमार पर टूट पड़ा है।

Related Articles

Back to top button