Recipe – सर्दियों का स्पेशल बथुए का रायता, खाने में लाजबाब और हेल्दी
सर्दियों में ऐसे बनाएं बथुए का रायता, जल्दी नोट कर लें रेसिपी सर्दियों में हरी सब्जी का सेवन ज्यादा किया जाता है

सर्दियों में ऐसे बनाएं बथुए का रायता, ज्यादातर लोग बथुए के पराठे खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको बथुए का रायता बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जो खाने में बहुत टेस्टी होता है। इसके साथ ही यह बनाने में भी काफी आसान होता है। सर्दियों में ऐसे बनाएं बथुए का रायता, जल्दी नोट कर लें रेसिपी सर्दियों में हरी सब्जी का सेवन ज्यादा किया जाता है। जिसमें बथुआ भी शामिल है। ज्यादातर लोग बथुए के पराठे खाना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको बथुए का रायता बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जो खाने में टेस्टी होता है। इसके साथ ही यह बनाने में भी काफी आसान होता है। तो आइए जानते हैं बथुए का रायता बनाने का तरीका।
READ ALSO – RECIPE – त्यौहारों में बनाइए मक्के और तिल के टिक्के ऐसे, उँगलियाँ चाटते रह जायेंगे लोग
सामग्री – बथुआ – 250 ग्राम
दही – 2 कप
भुना जीरा पाउडर – 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
लाल मिर्चपाउडर – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
READ ALSO –अगर रोज खाएंगे अदरक तो होंगे ये अद्भुत स्वास्थ्य लाभ, जानिए
इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बथुए को काटकर पानी से अच्छे से धोएं। – इसके बाद अब इसे कूकर में डालकर हल्का उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के बाद पीस लें। – अब एक बॉउल में दही, नमक, काली मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। – अब इसमें पिसा हुआ बथुआ डालकर मिला लें। आपका बथुए का रायता तैयार है।