जरा हटकेलाइफस्टाइल

फेस बुक में लिख युवती गई आत्महत्या करने, फिर ……..

फेसबुक पर लिखकर आत्महत्या के लिए निकली लड़की फेसबुक पर पोस्ट डालकर आत्महत्या के लिए घर से निकली लड़की को पुणे पुलिस (Pune Police) ने बचा लिया है। आप को बता दे कि लड़की काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रही थी लेकिन सफलता न मिल पाने से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का फैसला किया और इस संदर्भ में फेसबुक (Facebook ) पर पोस्ट किया। पोस्ट को पुणे पुलिस ने भी पढ़ा। जिसके बाद इस युवती को पुलिस ने सुरक्षित परिवार के पास भेज दिया गया । फेसबुक पर लिखा गया आत्महत्या वाला पोस्ट इस लड़की ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने जो अपने जीवन में सोचा था उसे पूरा नहीं कर पाई।
नौकरी भी नहीं है।

READ ALSO – बॉयफ्रेंड से बात करती है पत्नी फिर कर देती है चैट डिलीट, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

मम्मी पापा मुझे माफ करें मैं आत्महत्या करने जा रही हूं’। इस पोस्ट के बाद यह युवती आत्महत्या करने के लिए घर से बाहर निकली थी पुणे पुलिस की सतर्कता ने इस युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने दी मां-बाप सूचना पुलिस ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए लड़की के मां-बाप को ढूंढ निकाला और उनके घर जाकर लड़की के बारे में छानबीन की। तब पुलिस ने यह जानकारी लड़की के माता-पिता को दी उन्हें काफी तकलीफ हुई।

READ ALSO –शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन थी छह हफ्ते की गर्भवती, पति के पैरों तले खिसकी जमीन, फिर…

दामिनी टीम ने बचाई जान इस युवती ने घर से निकलने के बाद अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया था। बाद में पुलिस ने लड़की के दोस्तों से संपर्क करने कि कोशिश किया। एक दोस्त से मिली जानकारी केअनुसार पुलिस कमिश्नर ऑफिस में काम करने वाले वाली दामिनी टीम ने कुछ घंटों में इस युवती को ढूंढ निकाला। पुलिस ने धुले के युवक को भी बचाया फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले धुले के एक युवक को भी फेसबुक अधिकारी और महाराष्ट्र पुलिस के प्रयास से सकुशल बचाया गया था। धुले के 23 वर्षीय युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने की पूरी तैयारी कर ली थी। इस बात की जानकारी फेसबुक अधिकारियों ने मुंबई महाराष्ट्र पुलिस को दी और उसके बाद में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को यह आत्मघाती कदम उठाने से बचा लिया था।

Related Articles

Back to top button