मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए अपनाएं ये टिप्स…

सावन के महीने में मेहंदी के बारे में बात न की जाये ये कैसे हो सकता है. सावन के इस महीने में सबसे ख़ास महत्व होता है रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का लेकिन हरियाली तीज और गुड़िया का त्यौहार (Festival) भी बेहद महत्त्व रखता है. इन दिनों में महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं और साज-श्रृंगार करती हैं. लेकिन केवल मेहंदी लगाने भर से ही काम पूरा नहीं होता, इसका आनंद तो तभी आता है जब मेहंदी हाथों पर खूब गहरी रची हो. वैसे मेहंदी की अहमियत जितनी सावन के महीने में होती है. शादी-ब्याह और करवाचौथ जैसे त्यौहार पर भी उतनी ही ज्यादा होती है. मेहंदी लगाने के बाद हर कोई महिला ये चाहती है कि उसके हाथों में सजी मेहंदी का रंग बेहद गहरा हो. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता और उनको निराशा हाथ लगती है. अगर आपके हाथों में सजी मेहंदी का रंग भी फीका रह जाता है तो इसको गहरा करने के लिए आप यहां बताये जा रहे तरीकों को अपना सकती हैं.
READ ALSO – क्या आप जानते हैं ?चाय पीना क्यूं जरूरी हैं – आइए जानते हैं कैसे चाय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद?
लौंग की लें मदद मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आप लौंग की मदद ले सकती हैं. इसके लिए आप मेहंदी को लगाने के बाद अच्छी तरह से सूख जानें दें. जब मेहंदी सूख जाये तो आप इसको हाथों से रगड़कर बिना पानी का इस्तेमाल किये छुड़ा दें. अगर मेहंदी पूरी तरह से नहीं छूट रही है तो आप इसको बटर नाइफ और चम्मच की मदद से भी छुड़ा सकती है. अब तवे या किसी पैन में दस-पंद्रह लौंग डालकर गैस को ऑन कर दें. जब लौंग में से धुआं उठने लगे तो आप अपने हाथों को उस धुएं में सेंकें. आपको अपने हाथ बर्तन के ऊपर कुछ ऊंचाई पर इस तरह से रखने होंगे, जिससे आपके हाथ जलें नहीं और लौंग का धुआं आपकी मेहंदी पर लगता रहे. इससे कुछ ही देर में आपकी मेहंदी का रंग बेहद गहरा हो जायेगा.
READ ALSO – हेल्थ टिप्स: रात में सोते समय चढ़ जाती है आपके पैर की नस? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
विक्स आएगा काम मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आप विक्स की मदद भी ले सकती हैं. इसके लिए आप मेहंदी को हाथों में लगाकर चार-पांच घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें. इसके बाद मेहंदी सूखने पर हाथों को आपस में रगड़ कर इसको छुड़ा लें. अगर मेहंदी नहीं छूट पा रही है तो आप इसको छुड़ाने के लिए बटर नाइफ की मदद ले सकती हैं. ध्यान रखें कि मेहंदी छुड़ाने के लिए आपको पानी का इस्तेमाल नहीं करना है.जब मेहंदी छूट जाये तो आप अपने हाथों पर विक्स लगा लें. इसकी गर्माहट से कुछ देर में ही मेहंदी का रंग गहरा हो जायेगा.
READ ALSO – स्वतंत्रता दिवस पर पढ़िए महान देशभक्तों और क्रांतिकारियों के सुविचार
सरसों का तेल लगाएं हाथों पर मेहंदी सजाने के बाद जब वो पूरी तरह से सूख जाये तो इसको बिना पानी की मदद से रगड़ कर छुड़ा लें. अगर मेहंदी पूरी तरह से नहीं छूट पा रही है तो आप सरसों का थोड़ा सा तेल हाथों पर लगाकर मेहंदी को छुड़ा ले. इसके बाद आधा छोटा चम्मच सरसों का तेल हाथों में फिर से लें और हाथों को मलते हुए मेहंदी पर अच्छी तरह से लगा लें. इसको कुछ घंटो तक लगा रहने दें, मेहंदी का रंग गहरा हो जायेगा. ध्यान रखें इस पर कुछ घंटे तक पानी का इस्तेमाल न करें.
READ ALSO – Side Effects Of Jamun: अगर है ये समस्या तो कभी न करें जामुन का सेवन, फायदे की बजाए होगा नुकसान
अचार का तेल अचार के तेल का इस्तेमाल भी मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए किया जा सकता है. आपको करना ये है कि मेहंदी लगाने के बाद जब ये पूरी तरह से सूख जाये तो इसको हाथों से रगड़कर या बटर नाइफ की मदद से बिना पानी का इस्तेमाल किये छुड़ा दें. फिर अचार के जार से एक चम्मच में तेल निकाल कर अपने दोनों हाथों पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके साथ ही मेहंदी पर कुछ घंटे पानी न पड़ने दें. कुछ ही देर में मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जायेगा. अगर आप चाहें तो पैरों की मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल कर सकती हैं.




