लाइफस्टाइल

क्या आपकी स्किन है ऑयली और हैं आप परेशान तो लगाए पुदीना का ये फेस पैक

महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है। ऑयली स्किन के कारण बार बार पसीना आता है जिसके कारण उनका मेकअप ख़राब हो जाता है। आप सब जानते ही होंगे कि पुदीने का इस्तेमाल हम अपने खाने में करते हैं। पुदीना हमारे शरीर को ठंडक देता है। आज हम आपके लिए पुदीने से बने फेसपैक की जानकारी लेकर आए हैं जिनसे आपको त्वचा पर मुंहासों, दाग-धब्बों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पुदीना व खीरा पैक:

यह फेस पैक आपको एक ब्राइटनिंग और रिफ्रेशिंग लुक देता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पुदीना व खीरे के कुछ टुकड़े लें और पेस्ट बनाएं। अब इसमें थोड़ा शहद मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाकर करीबन 15−20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इस फेस पैक का उपयोग करने वाले कहते हैं कि यह स्किन को ठंडक देने के साथ−साथ उसे टोन करता है और इससे चेहरा ग्लो करने लगता है।

पुदीना व मुल्तानी मिट्टी पैक:

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी पैक काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह अतिरिक्त ऑयल को नियंत्रित करने के साथ−साथ स्किन को रिफ्रेश करता है। इसके लिए आप कुछ पुदीने के पत्ते और एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और मिक्स करें। इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच दही, गुलाबजल या शहद मिक्स करें। आखिरी में इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर आखिरी में पानी से चेहरा वॉश करें।

पुदीना, तुलसी व नीम फेस पैक:

यह फेस पैक मुंहासों को दूर करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए कुछ नीम के पत्ते, पुदीने की पत्तियां और तुलसी को अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच दही का मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

Related Articles

Back to top button