तन और मन दोनों की सेहत के लिए फायदेमंद है तैराकी, जाने क्या हैं इसके फायदे और सावधानियां
तैराकी यानी स्विमिंग एक ऐसा का व्यायाम है, जिससे मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मजबूत रह सकते हैं. यह एक तरह का एरोबिक व्यायाम है, जिससे पूरा शरीर मूवमेंट करता है. खास बात यह है कि बिना किसी हानिकारक प्रभाव के इसे किया जा सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि तैराकी से शरीर का लचीलापन बना रहता है. इसमें विभिन्न स्ट्रोक से दोहराए जाने वाली स्ट्रेचिंग लचीलापन लाने में मदद करती है. यही नहीं वजन कम करने के लिए भी यह एक शानदार एक्सरसाइज है. कैलोरी बर्न करने का यह बढ़िया तरीका है. रोजाना आधा घंटे तैरने से लगभग 440 कैलोरी जलती हैं.
एक्सपर्ट बताते हैं कि तैराकी मसल्स बनाने और हड्डियों को मजबूत करने का अच्छा जरिया है. यह इसलिए क्योंकि जमीन पर व्यायाम करने की तुलना में तैरते समय 12 गुना ज्यादा मेहनत लगती है और इससे मांसपेशियां मजबूत होती है. यह मांसपेशियों को भी टोन करता है और ताकत बनाता है जो शरीर को जीवनभर फिट रखती है. तैराकी का फायदा दिल की सेहत को भी होता है. यही नहीं तैराकी का फायदा अस्थमा के लक्षणों को कम करने में भी है. यह फेफड़ों की स्थिति में सुधार करती है।
इतना ही नहीं तैराकी केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी फायदेमंद है. तनाव से छुटकारा दिलाने में मदद करती है और दिमाग बेहतर तरीके से काम करता है. नियमित रूप से तैराकी करने वालों से तनाव और अवसाद दूर रहता है. मानसिक रूप से मजबूती के लिए तैराकी जरूर करनी चाहिए. यह मस्तिष्क में हैप्पी हार्मोन एंडोर्फिन रिलीज करता है. पानी का नीला रंग खुद भी मानसिक शांति दे ही देता है. साथ ही पानी में रहने से मस्तिष्क में रक्त संचार सुधरता है।
विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि तैराकी से न केवल आराम महसूस होता है बल्कि पूरे शरीर के लिए अच्छी कसरत है, लेकिन तैरने से पहले और बाद में कुछ बातें ध्यान रखना जरूरी है, ताकि त्वचा और बालों पर खराब असर न पड़े. तैराकी करने पर स्किन टैनिंग से बचना जरूरी है. स्विमिंग पूल में क्लोरीन युक्त पानी इस्तेमाल होता है जो त्वचा को प्रभावित कर सकता है.
खुले पूल में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच तैरने जाते हैं तो जिंक युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं और उसके ऊपर वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लोशन लगा लें. इससे टैनिंग का डर नहीं रहेगा. बालों के लिए स्विमिंग कैप पहनने से पहले भी तेल या हेयर सीरम लगाकर पूल में उतरें, ताकि क्लोरीन युक्त पानी का लगातार बालों से संपर्क होने पर भी नुकसान न हो. तैरने के बाद शॉवर लेना न भूलें, ताकि क्लोरीन का प्रभाव शरीर से हट जाए। इस लेख में दी गयी जानकारी विभिन्न श्रोत से ली गई है। किसी भी परिस्तिथि में विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।




