लाइफस्टाइल

ऐसे मनायें नाराज पत्नी को, पारिवारिक जीवन रहेगा इन अचूक उपायों से सुखमय

शादी के बाद एक लड़के और लड़की की जिंदगी में काफी बदलाव होते हैं. आपके उपर कई सारी जिम्मेदारियां भी आती हैं. पति हो या पत्नी दोनों को एक दूसरे के लिए थोड़ा तो एडजस्टमेंट करना पड़ता है, ये ही तो वो चीज है जो आपके प्यार भरे रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. पर पति-पत्नी के इस रिश्ते में हल्की फुल्की सी नोंक-झोंक न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है,

कभी कभार पति को पत्नी की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैं. लेकिन ये प्यार भरी लड़ाई आपको एहसास भी दिलाती है कि आपका साथी आपके लिए कितना अहम है. ऐसे में पति को समझदारी दिखाते हुए समय रहते पत्नी का गुस्सा शांत करने की जरुरत होती है, नहीं तो यह बड़ी लड़ाई बन सकती हैं. ऐसे में जब पति और पत्नी साथ रहते हैं तो कई तरह की बातों को लेकर उनके बीच नोंक झोंक भी होती है तो इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं इसे अपनाकर आप अपनी रूठी हुई पत्नी को मना सकते हैं.

1. कभी-कभी पत्नी को दें आराम

घर संभालना भी कोई आसान काम नहीं है, सारा दिन परिवार की देखभाल करने के बाद पत्नी थक जाती है. कभी-कभी उसे इन कामों से छुट्टी दें क्योंकि सबको खुश करने के चक्कर में हो सकता है वह चिड़चिडी हो गई हो. आप पत्नी का ध्यान रखेंगे तो उसकी आदत भी ठीक होनी शुरू हो जाएगी और वो आपके साथ खुश रहने लगेगी.

2. जानें नराजगी की वजह

पत्नी अगर गुस्से में है तो पहले खुद से सवाल करें कि कहीं इसके पीछे आपकी कोई गलती तो नहीं. उसके बाद उससे कारण पूछें. इसके पीछे की वजह जायज लगती है तो उससे बैठकर बात करें. गलती अगर आपकी है तो उसे शांत करने के लिए सॉरी बोल दें. गुस्सा शांत होने पर उसे समझाएं कि बात-बात पर नराज होना सही नहीं है.

3. पत्नी के साथ बिताएं कुछ प्यार भरे लम्हें

अपनी पत्नी का मूड ठीक करने के लिए आप उनके साथ समय बिताएं. उनसे बात करें, हो सकता है उसके गुस्से के पीछे की वजह पत्नी को समय न देना हो. काम से समय मिलमे पर पत्नी को कहीं घुमाने ले जाए, उसे पिक्चर दिखाएं और उसके साथ लंच व डिनर करें. पत्नी को एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितनी ज्यादा जरूरी है.

4. बच्चों की लें सहायता

आप पत्नी को हैंडल करने के लिए बच्चों का सहारा भी ले सकते हैं. जब पत्नी गुस्से में हो तो बच्चों की तरफ ज्यादा ध्यान दें. बच्चे आसापास होंगे तो वह ऊंची आवाज में आपसे कुछ भी नहीं कहेंगी. अपनी बीवी का मूड ठीक करने के लिए उसे घर से बाहर ले जाएं. या घर पर ही कुछ स्पेशल प्लान करें.

5. कभी-कभी पत्नी की अनदेखी करें

वाइफ को हैंडल करने का तरीका खोज रहे हैं तो कभी-कभी उसे इग्नोर भी करें. इससे उसका गुस्सा जल्दी शांत हो जाएगा और वह बाद में समझ पाएगी कि वह बेवजह आप पर गुस्सा कर रही है.

Related Articles

Back to top button