लाइफस्टाइल

क्या आप मक्खी और छिपकली से है परेशान, तो अपनाएं ये तरीका

क्या आपके घर में भी गंदगी और बीमारियां फैलाने वाले कीड़े-मकोड़े या दूसरे जीवों ने डेरा जमा रखा है? अगर आपको इन्हें भगाने का कोई सही तरीका नहीं सूझ रहा तो यहां बताए गए घरेलू उपायों को आजमाएं. अच्छी बात ये है कि इनसे कोई इंफेक्शन होने का खतरा नहीं और इनसे बच्चे भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

read also..त्योहारों सीजन में इस बार भारतीय कारोबारीयो ने कर ली तैयारी, अब चीन को झटका देनी की बारी

मक्खी से मुक्ति
मक्खियों को दूर रखने के लिए कोशिश करें कि घर साफ और दरवाजे बंद रहें. बावजूद इसके मक्खियां घर में आ जाएं तो कॉटन बॉल को किसी तेज गंध वाले तेल में डुबोकर दरवाजे के पास रख दें. तेल की गंध से मक्खियां दूर रहती हैं और इस उपाय को आजमाएंगे तो वे आपके घर से तुरंत भाग जाएंगी।

read also..राह चलते शख्स के पीछे पड़ा तेंदुवा, दौड़ाते हुवे वीडियो हुआ वायरल, देख आपके भी रोंगटें हो जायेंगे खड़े

छिपकली भगाओ
अंडे के खाली छिलकों को कुछ ऊंचाई पर रख दें. अंडे की गंध से छिपकली दूर भागती हैं. इनको घर से भगाने का यह एक कारगर उपाय है।

read also..गजब – इस चूहे ने जीता है बहादुरी का मैडल, हजारों की बचा ली जान ऐसे

read also..नशे की हालत में वाशिंग मशीन में घुस गई 21 साल की युवती, देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button