कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – पलारी में 22 दिसंबर की रात सँसदीय सचिव व क्षेत्र के विधायक शकुंतला साहु सुंदरावन मे बतौर मुख्य अतिथि जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुची थीं। गांव में स्वागत कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने पिछे से पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया। हमले में विधायक के साथ चल रही परसवानी गांव की महिला सरपंच घायल हो गई है जबकि विधायक शकुँतला साहू को भी चोट आई है।
घायल सरपंच ने गिधपुरी पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखवाई तथा उनका इलाज चल रहा है पुलिस पुरी घटना की जांच कर रही है। पत्थरबाजी से सर पर चोट लगने से विधायक शकुंतला साहु ईलाज के लिए रायपुर रवाना हुई हैं। बताना लाजिमी है कि क्षेत्र में गुरु घासीदास जी कि जयँती तथा मड़ई मेला का आयोजन प्रत्येक गांव में हो रहे हैं मँत्री विधायक सहित जनप्रतिनिधी ग्रामीण उत्सवो मे भाग लेते हैं वही भीड़ मे शराब के नशे शरारती तत्व भी घुस जाते हैं जो उत्सव को खराब करने की कोशिश मे रहते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव गांव मे आसानी से घर पँहुच शराब के कारण गांव का माहौल गँदा हो रहा है जिससे गाँव की सौहार्द धूमिल होती जा रही है सरकारी शराब दुकानों से बड़े पैमाने पर देशी व अँग्रेजी शराब कोचियो के माध्यम से पँहुचाया जा रहा है ग्रामिणो का कहना है कि यह आबकारी विभाग के शह मे चल रहा है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व स्पीकर गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटना निँदनीय है प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के घटना पर अँकुश कैसे लगाया जाए।