कोरोना वायरस माहामारी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन वालों के खाते में पैसे तो आ गए लेकिन लोग सिलेंडर की रिफिलिंग नहीं करवा रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने आने वाले 3 महीने तक यानी कि अप्रैल मई और जून की राशि उनके खाते में रिफिलिंग करने के लिए देगी।
बताया जा रहा है कि कुल 90 करोड़ ग्राहकों के खातों में पैसा जमा किया जाएगा। इस मामले पर गैस एजेंसी संचालकों ने कहा कि अगर 30 अप्रैल तक लोग सिलेंडर की रिफिलिंग नहीं कराते हैं तो मई महीने के पैसे उनके खातों में नहीं आएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में ऐसे कई उपभोक्ता हैं जिन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है पर लोगों ने इसकी रिफिलिंग नहीं कराई है जबकि सरकार गैस कनेक्शन की रिफिलिंग के लिए पैसे भी दे रही है।