रिपब्लिक चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के टिप्पणी मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो नोटिस भेजे हैं। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस उनसे तत्काल पूछताछ करना चाहती है।
इस मामले में संपादक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि मुंबई पुलिस को मुझ पर हुए हमले की जांच में भी इसी तरह की तेजी दिखानी चाहिए। बता दें कि कल मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को धारा 41 के तहत सोनिया गांधी पर बयान देने वाले मामले के जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
इस मामले की एफ आई आर कांग्रेस के मंत्री नितिन राउत ने दर्ज कराई है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यह शिकायत नागपुर में दर्ज की गई है किंतु सुप्रीम कोर्ट ने सारे मामलों को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए कहा था इसलिए यह मामला मुंबई पुलिस के पास पहुंचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अर्णब गोस्वामी को आज सुबह 10 बजे मुंबई पुलिस के सामने हाजिर होना है। इस मामले पर अर्णब गोस्वामी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें 12 घंटे में दो नोटिस भेजे हैं। कानून के तहत एक नागरिक होने के नाते मैं जांच में जरूर सहयोग करूंगा। इसके साथ ही अपील भी है कि पुलिस ऐसी ही तेजी मुझ पर और मेरी पत्नी पर हुए हमले के केस में भी तेजी दिखाए।