inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट में पहुंचा कोरोना वायरस, महाधिवक्ता कार्यालय में पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर महाधिवक्ता दफ्तर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद यहां दफ्तर में काम करने वाले बाकी लोगो को भी कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका को देखते हुए महाधिवक्ता कार्यालय को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए उसे सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी, बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा, बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल हाईकोर्ट के एक मामले में निजी तौर पर बयान देने उपस्थित हुए थे जहां उनका संपर्क महाधिवक्ता कार्यालय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के साथ हुआ था। यहां कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद महाधिवक्ता कार्यालय को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की और जानकारी एकत्र करने में पुलिस अमला जुट गया है।

बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी, आई जी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत अग्रवाल हाई कोर्ट में पेशी पर गए थे। हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है की उनके ऑफिस के पीआरओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button